नई दिल्ली। भारत में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसे प्रयास के प्रयास किए जा रहे है। इस बीच जामनगर में WHO एक ऐसा ग्लोबल सेंटर शुरू करने जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य प्रणालियां सही रहेगी।
WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पीके सिंह ने बताया कि ये केंद्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों के अंतर-निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा। यह हर उम्र के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और कल्याण को बढ़ावा देने के SDG 3 लक्ष्य को आगे बढ़ाने में भी काम करेगा।
उन्होंने कहा कि जामनगर में ग्लोबल सेंटर उत्कृष्टता का केंद्र होगा जो साक्ष्य और सीखने के उपयोग को बढ़ावा देगा और सुरक्षित, प्रभावी और साक्ष्य-आधारित पारंपरिक दवाएं देने में मदद करेगा। साथ ही कहा कि मैं WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जामनगर में) की मेजबानी करने के लिए भारत सरकार को बधाई देती हूं,यह वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सा की पूरी क्षमता का उपयोग करने के उद्देश्य से एक पहल है।