सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महोली की अध्यक्षता मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतुरैया मे स्वामी विवेकान्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया गया जिसमे लगभग 2 सौ किशोर किशोरियो व आशा ए एन एम द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दिवस मे किशोरावस्था मे होनेवाले परिवर्तन नशावृत्ति पर रोक व सभी किशोर किशोरियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया समस्त किशोरियो को सेनेटरी नैपकिन आयरन की गोलियो का वितरण भी किया गया आज के इस कार्यक्रम मे RKSK COORDINATOR व ममता के सहयोगियो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।