28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान -हिमाचल के आपदा पीड़ितों को सरकार देगी 11 करोड़ की धन राशि

एजेंसी | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए 11 करोड़ की सहायता की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में ट्वीट कर बताया है कि छत्तीसगढ़ की सरकार हिमाचल की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है – हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है, ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि 11 करोड़ रुपये की ये सहायता राशि हिमाचल में पीड़ितों की मदद के लिए छत्तीसगढ़वासियों की ओर से दी जा रही है. वहीं भूपेश बघेल के ट्वीट को कांंग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने री-ट्वीट करते हुए लिखा – आपदा के इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी और सभी देशवासी देवभूमि हिमाचल की जनता के साथ खड़े हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की थी और हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की थी. मुख्यमंत्री बघेल ने हिमाचल के सीएम सुक्खू से वहां के हालात की विस्तार से जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री बघेल ने सीएम सुक्खू से कहा था कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है. हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ इस आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों आई भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. 13 अगस्त को हुए हादसे के बाद से यहां अब तक 7,700 करोड़ के नुकसान का आकलन लगाया गया है. प्रदेश की राजधानी शिमला में भूस्खलन के बाद अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई लोगों के यहां अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. यहां निचले इलाकों में रहने वालों को घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. सभी हादसे वाली जगहों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. बाढ़ में फंसे पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें