फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 के कक्षा 5वीं के छात्र यथार्थ गौड़ ने उत्तर भारत की एकमात्र कार्टिंग टीम लीपफ्रॉग रेसिंग टीम की ओर से मेरिटस कप 2023 के माइक्रो श्रेणी (7-12 वर्ष) में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन यथार्थ के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत ना होने के कारण उनकी प्रतिभा को पंख नहीं लग पा रहे हैं। इस होनहार बाल खिलाड़ी को सरकार और अन्य की आर्थिक मदद की दरकार है। बता दें कि लीपफ्रॉग रेसिंग टीम के प्रशिक्षक व मालिक रोहित खन्ना हैं, जो स्वयं एक फॉर्मूला ड्राइवर रह चुके हैं, जिन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। यथार्थ अपनी टीम के सभी ड्राइवरों में सबसे युवा है। वह भारत मोटरस्पोर्ट्स में विश्व मानचित्र पर छलांग लगा रहा है और इस खेल के खिलाड़ियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार (गौरव गिल) और बाल पुरस्कार (यश आराध्या) से सम्मानित किया गया है।
बता दें कि ऑटो रेसिंग या मोटरस्पोर्ट्स के अन्य रूपों के लिए नियमित रेस ट्रैक के विपरीत, कार्ट सर्किट आमतौर पर लंबाई में बहुत छोटे, संकीर्ण होते हैं, और इसमें कई मोड़ या कोने होते हैं। माइक्रो कार्ट की सबसे तेज़ गति 100 कि.मी. प्रति घंटा हो सकती है, जिसका यथार्थ ने मेरिटस कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया l यह यथार्थ की पहली मेरिटस कप भागीदारी है | पूरे भारत से भाग लेने वाले 17 ड्राइवरों में से यथार्थ को मेको मेरिटस कप 2023 के दूसरे दौर में तीसरा स्थान मिला, जिनमें से ज्यादातर ड्राइवर उससे उम्र में बड़े थे। यथार्थ ने पूरी चैंपियनशिप चौथे स्थान पर समाप्त की और अब वह अपनी आगामी राष्ट्रीय कार्टिंग चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार है। यथार्थ की प्रतिभा को देखकर आंकलन लगाया जा सकता है कि वह आगामी राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवश्य ही पहुंचेगा।
9 वर्षीय यथार्थ गौड़ के लिए कार्टिंग उसका जुनून है
बता दें कि गो-कार्टिंग हममें से अधिकांश के लिए एक अवकाश खेल गतिविधि है, लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद शहर के 9 वर्षीय यथार्थ गौड़ के लिए, कार्टिंग उसका जुनून और वह खेल है जो उसे बेहद पसंद है। उन लोगों के लिए जिन्होंने कभी गो-कार्ट नहीं किया है, उनके लिए यह जानना आवश्यक है कि कार्टिंग फॉर्मूला 1 कार रेसिंग की ओर पहला कदम है जिसमें भारत में सबसे प्रसिद्ध नाम नारायण कार्तिकेयन है। कार्ट रेसिंग या कार्टिंग मोटरस्पोर्ट का एक रोड रेसिंग संस्करण है जिसमें खुले-पहिया, चार-पहिया वाहन होते हैं जिन्हें गो-कार्ट के रूप में जाना जाता है। भारत में, कार्ट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन (एफएमएससीआई) फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है, जो 1971 से भारत में मोटर स्पोर्ट्स के लिए संचालक मंडल है। एफ एम एस सी आई खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ है और मोटरस्पोर्ट एसएआई (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा एक वर्गीकृत खेल है। मेको-मेरिटस कप भारत में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण कार्टिंग चैंपियनशिप है जो आपके लिए मार्ग प्रशस्त करती है राष्ट्रीय कार्टिंग चैम्पियनशिप के लिए जो अंतर्राष्ट्रीय कार्टिंग चैम्पियनशिप का पूर्ववर्ती है।