City Montessori School Aliganj ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
सिटी मोंटेसरी स्कूल सालो से साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देता रहा है,इसी क्रम में अलीगंज ब्रांच ने शानिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया मौके पर पहुचे हमारे संवाददाता फैसल खान से बात चीत करते हुए स्कूल प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने बताया कि सिटी मोंटेसरी स्कूल सभी धर्मों को जोड़ कर एक परिवार बना है और हम सभी धर्मों का आदर एक समान करते है, वही अलीगंज कैंपस 2 की प्रिंसिपल ने अपनी बातों से स्पष्ट किया कि जो हम बच्चों को आज अनेकता में एकता का पाठ पढ़ा रहे है वही बच्चे बड़े होकर एकता की बात करेंगे वही हमारी उपलब्धि होगी।