सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद में सिधौली खंड विकास अधिकारी द्वारा मनमानी की जा रही है आयुक्त ग्राम विकास विभाग लखनऊ व जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया था कि ग्राम विकास विभाग के निर्माण कार्यों का भौतिक एवं तकनीकी सत्यापन विकासखंड स्तर पर तैनात जे इ आर एस से ही कराया जाए ।
मगर खंड विकास अधिकारी सिधौली द्वारा तैनात जे ई एम आई मनसा राम वर्मा जिनके पास विकासखंड सिधौली,विकासखंड बेटा व नगर पंचायत तंबौर और नगरी डुडा का प्रभार है उन्हीं को प्रभारी खंड विकास अधिकारी सिधौली द्वारा क्षेत्र पंचायत का कार्य देकर यह साबित कर दिया है कि वह ग्राम विकास आयुक्त विभाग लखनऊ और जिला अधिकारी महोदय के आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी तरीके से कार्य करेंगे उनके आदेशों का कोई भी अहमियत नहीं दी गई कई एस्टीमेट सिधौली विकासखंड अधिकारी ने पास कर उन पर कार्य कराना खंड विकास अधिकारी ने चालू करा दिया है और आदेशों को दरकिनार कर अपने मनमानी पर उतारू हैं
अब देखने वाली बात यह होती है जिला प्रशासन द्वारा क्या जांच कर कार्रवाई की जाती है।