लखनऊ । UP में चौथे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चौथे चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भागेदारी ली । वहीं अब सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी के दौरे पर है। शनिवार को राजनाथ सिंह ने महराजगंज में चुनावी जनसभा संबोधित की।
सपा-कांग्रेस पर हमला
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महराजगंज जनसभा में सपा पर निशाना साधा। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काम बोलता है पर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि यूपी में कोई काम नहीं हुआ है,उन्होंने दावा किया कि यदि प्रदेश में काम होता, तो वह बोलता नहीं, बल्कि धरातल पर प्रदेश की जनता को भी दिखाई देता। उन्होंने कहा कि अखिलेश प्रदेश में अधूरी पड़ी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं, राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता को गलत दावों से बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं, ठगबंधन है। एक ने देश को लूटा है, तो दूसरे ने प्रदेश को लूटा है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का वर्षो से पिता विरोध करते आ रहे थें,बेटे ने उसी पार्टी से हाथ मिला लिया है। राजनाथ सिंह ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये पंचर साइकिल पर सवार हैं।