लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब सभी राजनीतिक दल आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव गुरूवार को प्रदेश के दौरे पर हैं, इस दौरे में अखिलेश यादव 7 जनसभाएं संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव का जनसभा कार्यक्रम
अखिलेश यादव गुरूवार को बलरामपुर में 3, गोंडा में 3 और फैज़ाबाद में 1 जनसभा संबोधित करेंगे। सबसे पहले अखिलेश 10.50 बजे तुलसीपुर मोहनलाल रामलाल कॉलेज में जनसभा करेंगे, इसके बाद 11.45 बजे विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा में जनसभा संबोधित करेंगे। उनकी 12.30 उतरौला के उम्मानी इंटर कॉलेज में तीसरी जनसभा होगी। सीएम 1.20 बजे वनगांव पुल के कट्टा में जनसभा करेंगे। फिर तरबगंज में 2.15 बजे उनकी जनसभा का आयोजन होगा।दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री अमदही गांव मैदान में जनसभा करेंगे, इसके बाद उनकी आखिरी जनसभा 3.45 बजे रूदौली में होगी।