28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

CM अखिलेश यादव ने किया मतदान!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरी चरण के लिए मतदान रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। तीसरे चरण के सभी 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान के करने काफी संख्या में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है।

सैफई में वोट देने पहुंचे अखिलेश

यूपी के सैफई में सीएम अखिलेश यादव ने भी अपना वोट डाल दिया है। सीएम अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि विकास आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी को दिया है।

सपा के पक्ष में चुनाव

अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में सपा सबसे आगे है, उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भी सपा का यह सिलसिला जारी रहेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटे मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमेशा सपा की साइकिल के लिए वोट मांगा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सत्ता में आकर हम यूपी को विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें