नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ की यूपी में सरकार बनने के बाद उन्होंने राज्य के किसानों के कर्ज को मांफ करने का एलान किया था। ऐसे में सीएम योगी हाल ही में किसानों के कर्ज माफी का प्रमाण पत्र बांटने एक में कार्यक्रम पहुंचे।
योगी जिस कार्यक्रम में पहुंचे वहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और योगी सहित सैंकड़ों लोग बाल-बाल बच गए। खबरों की मानें तो दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में कर्ज माफी प्रमाण पत्र के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
तेज हवाओं के चलते कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पंडाल का एक भाग उखड़ गया और लोगों के ऊपर जा गिरा। हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऐसे में कहा जा सकता है कि योगी इस तरह से बाल बाल बच गए हैं।