28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

CM के सरकारी बंगले में आज गृह प्रवेश करेंगे योगी, सुबह पूजा-शाम

Image result for सरकारी बंगले में आज गृह प्रवेश करेंगे योगी, सुबह पूजा-शाम को फलाहार का प्रोग्राम
लखनऊ। नवरात्रि के दूसरे दिन यानी बुधवार को योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में गृह प्रवेश करेंगे। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन योगी के पुरोहितों का कहना है कि वे आज के मुहूर्त में ही गृह प्रवेश करेंगे। सुबह होगी पूजा…
सूत्रों के मुताबिक, सीएम के बंगले पर सुबह नवरात्रि की कलश पूजा होगी। पूजा का मुहूर्त सुबह 8.15 से बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये पूजा करीब डेढ़ से दो घंटे तक चलेगी। योगी के बंगले में एंट्री का शुभ समय 10.15 से 10.30 के बीच का बताया गया है।
गोरखनाथ मंदिर के पुजारी खुद पूजा के कर्मकांड पूरे करेंगे, जिसमें खुद योगी भी शामिल हो सकते हैं।

शाम को होगा फलाहार
शाम करीब 5 बजे बंगले पर सरकार के मंत्री, विधायक और बीजेपी के बड़े नेता जुटेंगे। यहां उनके लिए फलाहार का प्रोग्राम रखा गया है। इस मौके पर सीएम योगी करीब 150 लोगों के साथ फलाहार करेंगे।

नए सीएम के मिजाज के मुताबिक बदला गया बंगला
अखिलेश यादव के वक्त महंगी क्रॉकरी और फर्नीचर से सजा 5 कालिदास मार्ग का बंगला अब नए सीएम के मिजाज के मुताबिक बदला गया है। महंगे सोफा की जगह जमीन पर बैठने का इंतजाम किया गया है। बेडरूम में महंगे बिस्तरों को बदलकर लकड़ी का तख्त लगाया गया है। विदेशी क्रॉकरी की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ तांबे और कांसे के बर्तनों में मेहमानों की मेजबानी करेंगे।

गोरखपुर में मना सकते हैं अष्टमी
लखनऊ में सरकारी बंगले के साथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी नवरात्रि की पूजा चल रही है। माना जा रहा है कि सीएम अष्टमी के मौके पर गोरखपुर जा सकते हैं।

20 मार्च को हुआ था सीएम आवास का शुद्ध‍िकरण

बता दें, बीते 20 मार्च को सीएम आवास पर साधु, संन्यासी और पुजारी नजर आए थे। सीएम आवास का शुद्धिकरण कराया गया था। गेट पर हल्दी से ‘स्वास्तिक’ और ‘ऊँ’ बनाया गया। पूजन के अलावा वास्तु को देखते हुए सब अनुकूल करने की प्रक्रिया की गई थी।

सीएम आवास पर पूजा-अर्चना करने के लिए गोरखपुर और इलाहाबाद के 5 पुरोहित आए थे।

Image result for 20 मार्च को हुआ था सीएम आवास का शुद्ध‍िकरण

अखिलेश यादव के वक्त महंगी क्रॉकरी और फर्नीचर से सजा 5 कालिदास मार्ग का बंगला अब नए सीएम के मिजाज के मुताबिक बदला गया है। बीते 20 मार्च को सीएम आवास पर साधु, संन्यासी और पुजारी नजर आए थे। सीएम आवास का शुद्धिकरण कराया गया था।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें