लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब सभी के निगाहें पर योगी आदित्यनाथ पर है। उनके शपथ लेते ही सीएमओ के ट्विटर अकाउंट से एक एेसा टि्वट किया गया कि पूरे प्रदेश के युवाअाें में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी। सीएमअाे के टि्वटर अकाउंट से हुए ट्वीट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ट्वीट किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की जनता की आशाओं को विकास की वास्तविकताओं में परिवर्तित करने हेतु कटिबद्ध है। उनके इस एेलान से प्रदेश के युवाअाें में खुशी की लहर दाैड़ पड़ी। साेशल मीडिया के जरिए ही कई युवाअाें ने उन्हें धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि रविवार को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली।