28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

CM बनने के बाद बदले-बदले से योगी, प्रेस कान्फ्रेंस में की इन 5 मुद्दों पर बात

रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शाम को प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों पर बात की. पीसी में उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे.

अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने इन मुद्दों पर की बात-

1. विकास और सुशासन
सीएम बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास और सुशासन के लिए जनता का समर्थन दिया. हम पंडित दीनदयाल उपाध्यय के अंत्योदय के सपने को पूरा करेंगे. योगी बोले कि प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं, यह सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास का काम करेंगे.

2. कानून-व्यवस्था पर रहेगा फोकस
योगी आदित्यनाथ बोले कि 15 सालों में यूपी में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून-व्यवस्था की हालत खराब हुई. हमारी सरकार कानून-व्यवस्था पर कार्य करेगी.

3. किसानों के लिए समर्पित सरकार
योगी ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यह सरकार लोक कल्याण के लिए समर्पित है, हम अपने घोषणा पत्र में किये गये सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि खेती करने वालों के लिए सुविधाओं को बढ़ाएंगे, कृषि को विकास का आधार बनायेंगे.

4. बुंदेलखंड और पूर्वांचल पर फोकस
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विकास के लिए जो भी वादे किये हैं उन्हें पूरा करेंगे.

5. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह सभी बहनों की सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए प्रयास करेंगे. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनायेंगे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें