गोरखपुर. यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं उनको लेकर लगातार विवादित पोस्ट करने के मामले सामने आते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बनते ही कई लोगों पर इस मामले में एफआईआर हुआ था। बीच में यह चीजें कुछ थमी थीं पर एक बार फिर सीएम के खिलाफ एक ऐसा फेसबुक पोस्ट हुआ जो विवादित बताया जा रहा है। इस पोस्ट में नवाब कुरैशी नाम के एक युवक ने सीएम की एडिटेड फोटो को अपना प्रोफाइल बनाया है। उनकी फोटो पर कुछ शब्द भी लिखे हैं। मामला गोरखपुर के पड़ोसी जिले कुशीनगर का है। यहां के एक नवाब कुरैशी नाम के युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ पहले कुछ छेड़छाड़कर हरे कपड़े वाले एक व्यक्ति के साथ जोड़ दिया। इसके बाद फोटोशॉप की मदद से उन्हें टोपी भी पहना दी। उस फोटो पर अल्लाह एक है भी लिख दिया। इसके बाद उस फोटो को अपना प्रोफाइल फोटो बना दिया। युवक ने इस युवक ने एक दिन पहले कई लोगों को अपना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। जब यह पोस्ट फैला तो हड़कम्प मच गया। इस आपत्तिजनक तस्वीर के पोस्ट होने के बाद इस मामले में शाम तक जानकारी लोकल इंटेलिजेंस के लोगों को हुई तो घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू की। मामले में पूरा प्रमाण जुटाने के बाद इस प्रकरण को पुलिस अधीक्षक के सामने लाया गया। आनन-फानन में देर रात ही आरोपी नवाब कुरैशी के खिलाफ खड्डा थाने में 505 (2) आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर रात ही आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। याद रहे कि किसी की भी फोटो से उसकी मर्जी के बिना छेड़छाड कर एडिटेड करना अपराध की श्रेणि में आता है। इसके पहले भी इस तरह के कृत्यों को लेकर कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।