लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा में कोई सेंध न लगा पाए . इसलिए लखनऊ की SSP मंजिल सैनी साये की तरह सीएम योगी के साथ रहती है. मंजिल सैनी देश की पहली ऐसी महिला हैं, जिसने शादी के बाद IPS के लिए क्वालिफाई किया. 2005 बैच की IPS मंजिल सैनी की गत 9 मार्च को 17वीं मैरिज एनिवर्सरी थी
पत्नी के बिना देखी मूवी
मंजिल सैनी जहां सीएम योगी की सिक्युरिटी में बिजी हैं, ऐसे में उनके हसबैंड बच्चों का ख्याल रख रहे हैं. जसपाल दहल गुरुवार को दोनों बच्चों के साथ ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ मूवी देखने गए थे . यह बात उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट की
क्रिमिनल्स के लिए लेडी सिंघम तो पती के लिए पारो बन जाती है मंजिल सैनी
मंजिल सैनी क्रिमिनल्स के लिए जितनी सख्त हैं, अपनी फैमिली के लिए उतनी ही इमोशनल भी हैं वह अपने पति जसपाल देहाल से बेशुमार प्यार करती है.ये बाद कई बार वह सार्वजनिक रुप से कुबूल कर चुकी हैं. बीती 9 मारेच को उन्होने अपने हबी के नाम फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने जसपाल को अपना सुपरहीरो बताया था।
मंजिल सैनी के होतीं तो न होते मुजफ्फर नगर दंगे
यूपी खुफिया विभाक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया थी कि मुजफ्फरनगर से अगर 2013 में मंजिल सैनी को एसएसपी की कुर्सी से अचानकर ना हटाया जाता तो वहां दंगे न होते. दरअसल एक कैबिनेट मंत्री के दबाव में मंजिल सैनी को दंगा भड़कने से दो दिन पहले हटा दिया गया ता. जिसके बाद सैनी इस फैसले से दुखी होकर वह यूपी छोड़कर सीबीआई मेंजाना जाहती थी।
किरण बेदी से मिली प्रेरणा
आईपीएस मंजिल सैनी जब 5 वीं क्लास में पढ़ती थी तो एक बार उनके स्कूल में किरण बेदी आई थी. मंजिल सैनी किरण बेदी को देखकर बहुत प्रभावित हुई और तभी मन ही मन बड़े होकर आईपीएस बनने का फैसला कर लिया . बता दे . किरण बेदी देश की पहली महिला आईपीएस है और वह पांडिचेरी की राज्यपाल हैं|
मंजिल सैनी का बेटा दहल ..
मंजिल की एक बेटी भी है, जिसका नाम कायरा है