लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आज शाम एक बार फिर अफसरों की क्लास लगेगी। शाम 6 बजे से उत्तर प्रदेश के खाद्य, रसद विभाग, राजस्व विभाग और श्रम विभाग के अधिकारी योगी के सामने प्रजेंटेशन देंगे। राज्य संपत्ति विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी सीएम योगी के सामने अपनी प्रजेंटेशन देंगे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शाम 6 बजे से ऐसे चार प्रजेंटेशन चार दिन तक चले थे। जो शाम 6 बजे से शुरू होकर मध्य रात्री तक चलते थे।
योगी सरकार इन बैठकों के जरिए बड़े फैसले लेते हैं। योगी के सामने शाम 5 बजे सीनियर आईएस अधिकारियों का आना जाना शुरु हो जाता है। वहीं रात 12 से एक बजे तक अलग-अलग विभागों का लेखा-जोखा पेश किया जाता है।
अन्नपूर्णा भोजनालय पर हो सकता है बड़ा फैसला—-
सूत्रों के मुताबिक अम्मा कैंटीन की तरह यूपी में योगी कैंटीन पर भी आज फैसला लिया जा सकता है। सीएम योगी चाहते है कि यूपी में भी गरीबों को सस्ते में खाना के लिए कैंटीन खुले, जिसमें तीन रुपए में नाश्ता और पांच रुपए मे खाना मुहिया कराया जाए।
आपको बता दे कि अभी कुछ बडे शहरों में संगठित मजदूरों के लिए सरकारी कैंटीन चल रही है। यूपी सरकार मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना और तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा शुरू की गई ‘अम्मा कैन्टीन’ की तर्ज पर अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है, जिसमें मात्र तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।