उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं लेकिन अभी तक योगी ने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ सांसद पद से अपना इस्तीफा दे देंगे।
गोरखपुर संसदीय सीट से योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार से सांसद चुने जा रहे हैं। अब योगी सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ अभी यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। नियमों के मुताबिक उन्हें छह महीने के अंदर विधान परिषद या विधानसभा दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना होगा।