लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में 10 जिलों की कुल 57 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी ने सुबह-सुबह पूजा अर्चना के बाद सात बजे ही गोरखपुर सदर विधानसभा में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट यूपी को नंबर वन बना देगा, हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।
बता दें कि गोरखपुर में प्रत्याशियों की सर्वाधिक संख्या गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में है तो बांसगांव में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं। गोरखपुर जिले में 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 35.91 लाख मतदाता करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि आज जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।
गोरखपुर के साथ ही आज अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज और बलिया जिले में भी आज लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुए है।