लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर अपनी कर्मस्थली गोरखपुर पहंुच। उन्होंने शनिवार को अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया। उसके बाद इसके रथ को भी रवाना किया। सीएम ने इससे पहले प्रातः कालीन दिनचर्या पूजा तथा गौ सेवा की।
गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों से बात की । समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों की संख्या अधिक रही।
गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।