28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

CM योगी ने हरदोई में कहा, पहले की सरकार में बिजली का भी होता था धर्म

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी दलों के बड़े नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में बिजली का भी धर्म होता था। मुहर्रम में बिजली आती थी और दिवाली में नहीं आती थी।

सीएम योगी ने सपा का नाम लिए बगैर कहा कि पहले बिजली की भी जाति, धर्म और मजहब होता था। ईद और मुहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मुहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री।सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।

शाहाबाद में सीएम ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव का हाथ आतंकियों का साथ था। आतंकवादियों के केस वापस लेते थे। पहले तो साइकिलों पर जगह-जगह विस्फोट होते थे। गुजरात में आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई तो सपा को बहुत तकलीफ हुई। देश के दुश्मन भी इनके दोस्त हैं। उन्होंने कहा, क्या अखिलेश प्रदेश की जनता को बताएंगे कि उन्होंने राम मंदिर और सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमें क्यों वापस लिए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार में दंगा और कर्फ्यू से मुक्ति मिली है। सीएम ने कहा कि पहले यह पैसा इनके इत्र वाले मित्र के घर चला जाता था। इन्हें शायद पता होना चाहिए कि हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इनके इत्र वाले मित्र जैसे लोगों को ठीक करने का भी काम करता है। इसकी जगह शानदार कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है।

उन्होंने बताया कि हरदोई में 7 हजार परिवारों को सरकारी घर मिला है। डबल इंजन की सरकार में यूपी में विकास देखने को मिला है। डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन मिला है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें