28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

सीएम योगी की आस्ट्रेलियाई सासंद जेसन वुड ने की तारीफ, जानें वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब न के बराबर रह गए है। प्रदेश के कई जिले तो कोरोना मुक्त हो गए है। जिसके बाद आस्ट्रेलियाई सासंद और मंत्री जेसन वुड ने कोरोना प्रबंधन को लेकर यूपी की योगी सरकार की तारीफ की है।

उन्होंने संस्कृति एवं विकास के संवर्धन के लिये साथ काम करने की इच्छा प्रकट की है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि हम उत्‍तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्‍सुक हैं। संस्‍कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्‍तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि सीएम योगी को धन्‍यवाद। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया। इस कठिन समय में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की सराहना करें।

बता दें कि इससे पहले मुम्बई उच्च न्यायालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योगी सरकार की नीतियों की सराहना की थी। ऑस्‍ट्रेलिया के संसद सदस्‍य क्रेग केली ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारीफ की थी। उन्‍होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्‍टा को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें