सीतापुर-अनूप पाण्डेय,कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”NOI-उत्तरप्रदेश सीतापुर जनपद- सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय थाना परिसर में दिवंगत एसओ की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया |
सकरन थाना परिसर में कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में दिवंगत एसओ मनीष सिंह की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा के सम्बोधन में एएसपी उत्तरी डा० राजीव दीक्षित ने कहा कि हमने एक कर्मठ,कर्तब्यनिष्ठ अधिकारी खोया है जिसकी पूर्ति भविष्य में होना सम्भव नही है सीओ बिसवा अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि दिवंगत एसओ मनीष सिंह ने आईजीआरएस निपटाने में सकरन थाने को पूरे प्रदेश में नम्बर वन स्थान दिलाया था अपने ग्यारह माह के कुशल कार्यकाल में अपनी शिष्टता व आमजन के प्रति अपनी शालीनता से पुलिस विभाग के साथ साथ आमजन का दिल भी जीत लिया था। उनका इस तरह से असमय चले जाना हम सब के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
सभा में मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर एसएचओ रेउसा मुकुल प्रकाश वर्मा,एसएचओ बिसवां मनीष कुमार सिंह, एसएचओ सकरन मुकेश कुमार वर्मा, हरि प्रकाश,के अलावा भारी संख्या में स्थानीय मीडिया कर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे |
- चित्र परिचय–सकरन थाने में शोक सभा को सम्बोधित करते एएसपी राजीव दीक्षित