एजेंसी | दिल्ली के प्रगति मैदान में बना कॉन्फ्रेंस हाॅल दुनिया के टाॅप टेन कॉन्फ्रेंस हाॅल में शामिल किया गया है. इसमें जी-20 बैठक का आयोजन किया जाएगा. कल यानी की 26 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कॉन्फ्रेंस सेंटर को टक्कर देगा. अभी तक दिल्ली के सभी बड़े कॉन्फ्रेंस विज्ञान भवन में ही होते थे.
जी-20 बैठक में देश-विदेश के बड़े नेता शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस हाॅल उनके स्वागत के लिए बनकर तैयार हो चुका है. आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी 26 जुलाई को करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर को 123 एकड़ के प्रगति मैदान परिसर में लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. कन्वेंशन सेंटर को प्रगति मैदान परिसर के केंद्रबिंदु के रूप में विकसित किया गया है. इसे बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं कि इस कॉन्फ्रेंस हाल की खासियत क्या है और इसकी चर्चा इन दिनों क्यों हो रही है.