28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

केरल में कोरोना ने मचाया कोहराम, देश में आए 46 हजार नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 46,164 नए कोरोना रोगी मिले है और 607 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल 3,25,58,530 पहुंच गई हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 34,159 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल संक्रमित मामलों में से 3,17,88,440 लोगों ने कोरोना को मात दी है। देश में रिकवरी दर 97.63 फीसदी हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के 3,33,725 मामले अभी भी एक्टिव हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगभग 2.10 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालो की संख्या 4,36,365 हो चुकी है। वहीं मौतों का आंकड़ा 1.34 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में 31,445 नए मामले सामने आए है। जबकि 215 लोगों की जान चली गई है। वहीं महाराष्ट्र में 5,031, आंध्र प्रदेश में 1,601 और तमिलनाडु में 1,573 कोरोना के नए केस मिले है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 63.85 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अब तक कुल 60,38,46,475 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि बुधवार को देश में 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें