नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,263 नए केस मिले हैं और 338 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 40,567 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। देश के आए कुल नए मामलों में से 30,196 केस अकेले केरल राज्य के है और 181 मौतें शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,31,39,981 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से 3,23,04,618 लोगों ने अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। देश में रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के 3,93,614 मामले अभी भी सक्रिय है। देश में कुल मामलों के केवल 1.19 प्रतिशत एक्टिव मामले है। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,41,749 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 86,51,701 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 71,65,97,428 पहुंच गया है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 18,17,639 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 53,68,17,243 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।