नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले थोड़ी राहत देने वाले है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,875 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस दौरान 39,114 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए है और 369 लोगों की मौत हो गई है। देश के आये कुल नए मामलों में से 25,732 केस अकेले केरल राज्य के है और 189 मौतें शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,30,96,718 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से 3,22,64,051 लोगों ने अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। देश में रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के 3,91,256 मामले अभी भी सक्रिय है। देश में कुल मामलों के केवल 1.18 प्रतिशत एक्टिव मामले है। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,41,411 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 78,47,625 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70,75,43,018 पहुंच गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 53,49,43,093 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।