
सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI/जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं वही जनपद के भ्रष्ट कर्मचारी नए-नए तरीके अपनाकर भ्रष्टाचार करते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला सीतापुर जनपद के विकास खण्ड कसमडां के ग्राम पंचायत बाहरीमऊ का है जहाँ पर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने सामुदायिक भवन के वाल पेन्टिग के नाम पर 194000 हजार रूपया निकालते है वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक भवन के मरम्मत के नाम पर 87हजार रूपया निकाला गया सोचने का विषय यह है कि जब नया निर्माण हुआ तो मरम्मत कैसी और अगर पुराना बना तो फिर वालपेन्टिग कैसे किया। यह सबसे बड़ा सवाल बनता है भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी एक ही कार्य पर दो तरीके से पैसा निकालकर बंदरबांट किया है।