लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के आज मतगणना हो रही है। जिसमें ज्यादातर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार जीत रहे हैं। जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशू, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह और बहराइच से डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी चुनाव जीत गई हैं।
वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट से जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव जीत गई हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार सुदामा पटेल तीसरे नंबर पर रहे। दूसरे स्थान पर सपा के उमेश पटेल रहे। सुदामा पटेल ने भितरघात का आरोप लगाया है। देवरिया से बीजेपी के रतनपाल सिंह की जीत हो गई है।
समाजवादी पार्टी अभी तक किसी सीट पर आगे नज़र नहीं आ रही है।लखनऊ से पार्टी के वरिष्ठ नेेेता सुनील साजन भी चुनाव हार गए हैं। इस सीट से भाजपा के रामचंद्र प्रधान को जीत मिली है। मेरठ गाजियाबाद सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज जीत गए हैं। प्रथम वरीयता में उन्हें 3708 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रालोद के सुनील रोहटा को करीब ढाई सौ वोट ही प्राप्त हो सके। 116 वोट रद्द कर दिए गए।
गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत गए हैं। काउंटिंग हाल से बाहर आए सपा प्रत्याशी मदन यादव ने बताया कि उन्हें कुल 631 मत मिले हैं। कुल 3097 पड़े थे। इसमें 80 मत अवैध रहे। चंचल को कुल 2386 मत मिले हैं। सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान आगे चल रहे हैं। फर्रूखाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे हैं।