28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

देश में ओमिक्रोन के 781 मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 9 हजार केस मिले


नई दिल्ली। देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,195 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,347 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं ओमिक्रोन के अब तक कुल 781 मामले दर्ज किए जा चुके है। ओमिक्रोन संक्रमण मामले में दिल्ली पहले व महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। जहाँ क्रमशः 238 व 167 लोग संक्रमित को चुके है। इसके अलावा अब तक गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34 केस मिले है। वहीं अब तक 241 लोग ओमिक्रोन को मात दे चुके है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,42,51,292 लोगों ठीक हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 77,002 हो गए है। रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। टीम लोगों को घर-घर जाकर ठीक लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 64 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक 1,43,15,35,641 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 11,67,612 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 67,52,46,143 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें