————————
लखनऊ- 3 सितंबर व्यापारी दिवस की तैयारी के लिए आज चौक परी क्षेत्र में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल,नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, नगर महामंत्री सुरेश छबलानी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा के दौरान सभी व्यापारियों को पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए गए सभी से व्यापारी दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई आज की पदयात्रा में शामिल रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, रज्जन खान, सनोज गुप्ता, फराज खान चौक क्षेत्र के जुगल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, सजल अग्रवाल,संजोग गर्ग संजय निधि अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।