सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डाक्टर अरविंद बाजपेई के निर्देश पर डाक्टर कामरान..डाक्टर साकेत ठाकुर..आंप्टोमेट्रिस्ट उमेश कुमार ने नेशनल हाइवे एन एच 24 लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्गपर के किनारे कमलापुर मे स्थित अनुजा हास्पिटल पहुंचकर अनुजा हास्पिटल का संचालन कर रही पूजा वर्मा से हास्पिटल संचालन से सम्बंधित दस्तावेज मागे पूजा वर्मा डाक्टरो की टीम को हास्पिटल संचालन से सम्बंधित दस्तावेज नही दिखा सकी और कहा हमने हास्पिटल बन्द कर दिया है और मै अपना सामान अपने घर लखीमपुर सिफ्ट कर रही हू।
इस पर डाक्टरो की टीम ने पूजा वर्मा को
कारण बताओ नोटिस देकर 72 घन्टो मे अपना पच्छ प्रस्तुत करने को कहा डाक्टरो के पहुचने पर अस्पताल परिसर मे कोई मरीज व स्टाफ उपस्थित नही था