28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

यूपी में कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार, प्रदेश में 193 व लखनऊ में मिले 26 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से फिर बढ़ने लगे हैं। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 193 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान किसी की राज्य में कोरोना से मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है और 21 लोग कोरोना मुक्त हुए है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोविड के नए मामले बढ़ने शुरू हो गए है। लखनऊ में एक दिन में 26 लोग कोरोना संक्रमित मिले है और 10 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में कोविड के 109 केस अभी भी एक्टिव है। वहीं अब तक लखनऊ में 2651 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, दुबई से लौटे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि ये लोग आजमगढ़ व देवरिया के रहने वाले हैं। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, मुंबई, दिल्ली और महाराष्ट्र की यात्रा कर लौटे 11 लोगों में वायरस मिला है। ये संक्रमित कैंट जानकीपुरम, न्यू हैदराबाद, गुडंबा, आलमबाग समेत अन्य इलाकों के हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 38, मेरठ में 27, गाजियाबाद में 17, महाराजगंज में 19 और वाराणसी में 9 नए केस मिले है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 16,87,799 लोगों की अब तक रिकवरी हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 645 हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से 22,915 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में दो दिन में संक्रमण की दर 0.04 फीसदी से बढ़कर 0.10 फीसदी हो गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 01 लाख 86 हजार 552 कोविड सैंपलों की जांच की गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें