28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

UP में Covid के मामले में उछाल जारी, बीते 24 घंटों में मिले 11089 नए केेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,089 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 543 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौटे हैं। वहीं 5 लोग कोरोना की वजह से जिन्दगी की जंग हार गए। जिसमें मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोंडा, आजमगढ़ में 1-1 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 44,466 है। प्रदेश में अब तक 16,89,526 कोरोना मरीज अब तक रिकवर हो चुके है। वहीं राज्य में अब तक 22,937 लोगों की कोविड-19 के वजह से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में सोमवार को 2,05, 309 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 9 करोड़ 50 लाख 58 हजार 609 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। राज्य में टीकाकरण जारी है। अब तक 21 करोड़ 75 लाख 10 हजार 764 खुराक दी जा चुकी है। मंगलवार को 15 लाख 56 हजार 116 खुराक दी गई थी।

राजधानी लखनऊ में मंलवार को कोरोना संक्रमण के 1444 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 1,829, गौतमबुद्ध नगर में 1,680, मेरठ में 905, वाराणसी में 436, मुरादाबाद में 424, आगरा में 276, कानपुर नगर में 233, मथुरा में 319 और प्रयागराज में 321 मामले आए हैं। वही एक्टिव मामलों में गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे है। जहां 7,335 सक्रिय है। इसके अलावा गाजियाबाद में 6,347, लखनऊ में 6,070, मेरठ में 4,423, वाराणसी में 2,004, मुरादाबाद में 1,485, आगरा में 1,469, कानपुर नगर में 1,075, मथुरा में 1,048 और प्रयागराज में 1,046 केस एक्टिव है।

बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण के बारे में बात करें तो पिछले पांच दिनों में गुरूवार को 3,122, शुक्रवार को 4,228, शनिवार को 6,411, रविवार को 7,695 और सोमवार को 8,334 नए मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं सोमवार को लखनऊ में कोविड के 1,114 केस मिले थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें