28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

Covid Update: देश में बीते 24 घंटों में 1 करोड़ वैक्सीन की दी गई खुराक

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 और ओमिक्रोन पूरी रफ्तार से साथ आगे बढ़ रहे है। जिसके बाद लोगों की चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है। भारत में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 568 और 382 मामले हैं। ओमिक्रोन के कुल संक्रमित मरीजों में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित 11,007 लोगों की रिकवरी हुईं है और 124 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए मामले बढ़ने के साथ ही कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है। वहीं कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,43,06,414 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1,71,830 हो गए हैं। रिकवरी दर घटकर 98.13 प्रतिशत हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 4,82,017 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। वहीं देश भर में सोमवार से 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों में लगभग 1 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,46,70,18,464 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 11,54,302 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 68,24,28,595 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें