चैंपियंस ट्रॉफी- 2017 का दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी हार दी है। अब भारत का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। शिखर धवन ने तेजी से रन जुटाते हुए 34 गेंदों में 46 रन (7 चौके, 1 छक्का) ठोके और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव मजबूत की।
टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन महज 4 रन से अर्ध-शतक बनाने से चुक गए। पाकिस्तान टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया खिताब बचाने के उद्देश्य मैदान पर उतरेगी।