28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

Customers के लिए JIO लेकर आया धमाकेदार ऑफर, पढ़कर खुश होंगे आप


देश भर में जीएसटी लागू हो चुका है। एेसे में जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं लोगों के मन में जीएसटी को लेकर बहुत से सवाल हैं। लेकिन जियो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक सुविधा लेकर आया है। कंपनी JioFi डिवाइस पर JioGST स्टार्टर किट दे रही है। यानी यूजर को पुरानी कीमत में ज्यादा फायदा होगा। किट में यूजर को 4 ऑफर मिलेंगे, जिसमें एक साल के लिए 24GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। 

कंपनी के मुताबिक JioGST किट की कुल कीमत 10,884 रुपए से भी ज्यादा है, लेकिन यूजर को ये किट सिर्फ 1,999 रुपए में मिलेगी। JioFi JioGST किट को यूजर 95.04 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं। ये EMI ऑप्शन RBL बैंक पर 24 महीने के लिए है। EMI 3 महीने के सर्कल से शुरू है। EMI ऑप्शन ICICI, एक्सिस, HSBC, HDFC, कोटक मंहिद्रा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और SBI बैंक पर भी हैं। EMI पर डिवाइस सिर्फ वही यूजर्स खरीद पाएंगे जिनके पास क्रेडिट कार्ड है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें