28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

दबंग डॉक्टर ने मरीज को पीटकर किया अधमरा, मामूली बात पर हुआ था विवाद

एजेंसी | डॉक्टरों (Doctor) को भगवान का रूप माना जाता है क्योंकि वे मरीज (Patient) का इलाज कर उसे ठीक करते हैं, मगर डॉक्टर ही जब मरीज से मारपीट करे तो क्या किया जाए. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि मामूली बात पर विवाद के बाद ड्यूटूी पर तैनात एक डॉक्टर ने अपनी साथियों के साथ मिलकर पेशेंट की पिटाई कर दी. इससे पेशेंट बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के रहने वाले संदीप सिंह पेट में दर्द होने पर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल में दिखाने गए. यहां डॉक्टर ने उन्हें शुरूआती जांच के बाद इलाज के लिए एडमिट कर लिया. संदीप को पहले 14 नंबर वार्ड में एडमिट किया गया इसके बाद उन्हें 65 नंबर वार्ड में रखा गया. स्थिति में सुधार होने के बाद संदीप को बीते एक जून को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था. काफी देर हो जाने पर जब संदीप की पत्नी अंकिता ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स से इसका कारण पूछा तो वे नाराज हो गए. देखते ही देखते थोड़ी देर में विवाद शुरू हो गया.

संदीप की पत्नी अंकिता का कहना है कि विवाद होने के बाद डॉक्टर संदीप को एक कमरे में ले गए. आरोप है कि यहां पर डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप के साथ मारपीट की. अंकिता ने जब इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहा तो डॉक्टरों ने अंकिता का छीन लिया. इस मामले पर गुलरिया थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 442 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें