28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

दारुल उमूम देवबंद की वेबसाइट को 10 दिन के लिए किया गया बैन, जानें वजह

लखनऊ। सहारनपुर के डीएम ने दारुल उमूम देवबंद पर बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने दारुल उमूम देवबंद वेबसाइट को 10 दिन का बैन कर दिया है। इस दौरान वेबसाइट को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने बच्चों को लेकर जारी किए गए कथित गैर-कानूनी फतवों पर यह कार्रवाई की है।

आरोप है कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों को लेकर कई तरह के फतवे जारी किए गए थे। इसकी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को शिकायत की गई है थी। आरोप लगाया गया था कि वेबसाइट पर कई ऐसे फतवे जारी किए गए हैं, जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। इसके बाद पिछले महीने सहारनपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी की गई थी।

सहारनपुर के डीएम को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। हालांकि, अभी जांच जारी है, लेकिन फिलहाल वेबसाइट को 10 दिनों तक बैन कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से यह राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को बताया गया है कि दारुल उलूम के वेबसाइट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो नेक़ कहा कि जांच पूरी होने तक सहारनपुर डीएम की ओर से वेबसाइट पर रोक लगाई गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें