सीतापुर-अनूप पाण्डेय-रिपोर्ट सुनील गुप्ता /NOI–खबर यूपी से सीतापुर जनपद के संदना थाना से है जहाँ मां संदान देवी मंदिर की अचानक दीवार गिरने से मासूम बच्चे घायल हो गए एक मासूम की जान चली गई ।
जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के संदना कस्बे के पुरानी बस्ती में बने प्राचीन मां संदान देवी मंदिर की दीवार अचानक गिरने से बाहर खेल रहे तीन मासूम बच्चे हर्षित पुत्र गुड्डू उम्र 8 वर्ष , आयुष पुत्र गुड्डू उम्र लगभग 6 वर्ष , मुस्कान पुत्र शुशील उम्र लगभग 15 वर्ष , जा गिरी जिसके चलते हर्षित पुत्र गुड्डू उम्र 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी दो को इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गए ।ग्रामीणों का।कहना था कि आज के दिन माँ का पहला नवरात्र था इसीलिए भीड़ ज्यादा थी ।