एजेंसी | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों ट्विटर के पूर्व सीईओ के द्वारा दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था.केजरीवाल ने कहा था कि सरकार अगर ऐसा कर रही है तो बहुत ही गलत बात है.
अब फिर से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है.उन्होंने ट्वीट में सीबीआई और ईडी को लेकर बोला है. CBI-ED का नाम बदल देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि CBI-ED का नाम ‘बीजेपी सेना’ रख देना चाहिए. क्योंकि ये सारी एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर ही काम करती है.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि एक जमाना था जब जांच एजेंसियों की इज़्ज़त थी.आज ये एजेंसियां BJP का राजनीतिक हथियार बनकर रह गईं.बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने CBI-ED को घेरा हो.इस मामले में आप के खिलाफ की गई इन एजेंसियों की कामकाज पर केजरीवाल ने निशाना साधते हुए सवाल पूछे थे.