28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

दिल्लीः गोकुलपुरी इलाके के झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची गई है।

दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग बताया कि गोकुलपुरी इलाके में कल रात झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए आग काफी बड़ी थी, 7 लोगों के शव अलग-अलग जगह से मिले हैं ऐसा प्रतीत हो रहा कि ये लोग सोते रह गए क्योंकि आग बहुत तेजी फैली और वो निकल नहीं पाए। हादसे में 60 झुग्गियां जल गई हैं, अभी तक आग लगने की वजह नहीं पता चली है।

उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे बताया कि तकरीबन एक बजे हमें आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को खबर दी। तकरीबन 4 बजे आग पर काबू पाया गया। हादसे में 30 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी है और 7 लोगों की मृत्यु हुई है।

बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी गांव की झुग्गियों में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि शनिवार तड़के आग पर काबू पाया जा सका। सर्च ऑपरेशन में एक झुग्गी से एक परिवार के पांच लोगों की जली हुई लाशें बरामद हुईं, जब एक अन्य झुग्गी से दूसरे परिवार के दो लोगों की जली हुई लाशें मिलीं। आस-पास के लोगों ने उनकी पहचान की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें