नई दिल्ली। देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों की धङकने बढ़ती जा रही है। भारत के 15 राज्यों में इसके मामले पहुंच चुके है। ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की संख्या 213 हो गई है। अब तक 90 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं वैज्ञानिकों ने फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है।
AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है। दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए। जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलती रहेगी।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि अभी जो स्थिति है उसमें कोई बदलाव नहीं है, कोरोना हमेशा शुरुआती चरणों में हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम बढ़ते हुए मामलों में किसी भी बदलाव को बहुत सावधानी से देख रहे हैं।
बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के मामले 15 राज्यों में फैल चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरला में 15, गुजरात में 14, जम्मू कश्मीर में तीन, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में दो-दो, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिमी बंगाल में एक-एक मरीज मिला है। इनमें से दिल्ली में 17, महाराष्ट्र में 28, कर्नाटक में 15, राजस्थान में 18, गुजरात में 04, जम्मू कश्मीर में 03, उत्तर प्रदेश में 02, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, और पश्चिमी बंगाल में एक-एक ओमिक्रोन मरीज डिस्चार्ज को चुका है।