28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

DU में होली पर लड़िकयों के हॉस्टल से बाहर जाने पर बैन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टल में होली के दौरान गर्ल्स स्टूडेंट्स के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस फैसले का स्टूडेंट्स ने विरोध किया. उन्होंने इस फैसले को मनमाना फरमान करार किया.

दरअसल इंटरनैशनल स्टूडेंट हाउस फॉर वुमेन ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में होली के मौके पर लड़कियों को हॉस्टल से बाहर न जाने के आदेश दिए गए. नोटिस में लिखा है- हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं और महिला गेस्ट को रविवार रात 9 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक परिसर से बाहर जाने या अंदर आने की इजाजत नहीं होगी. जो छात्राएं होली खेलना चाहती हैं, वो हॉस्टल परिसर के आवासीय ब्लॉक के बाहर जाकर ऐसा कर सकती हैं. मेघदूत हॉस्टल ने भी छात्राओं को नोटिस दिया. नोटिस में छात्राओं को आगाह किया कि हॉस्टल का मेन गेट सोमवार सुबह 6 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बंद रहेगा. ऐसे में गर्ल्स रविवार को देर शाम हॉस्टल न लौटें.

ठंडाई पर भी बैन
सिर्फ छात्राओं के बाहर जाने या अंदर आने पर ही बैन नहीं लगाया गया. बल्कि हॉस्टल में ठंडाई के रूप में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ लेने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें