सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राजेन्द्र अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाने में तैनात उपनिरक्षक दीपक पाण्डेय की इलाज के दौरान लखनऊ के चरक हॉस्पिटल में मौत हो गयी। थाना पुलिस के मुताबिक वह काफी समय से टाइफाइड की बीमारी से ग्रषित थे।लेकिन अपने बुलंद हौशले के चलते वह बीमारी के साथ ही साथ अपनी खाखी का फर्ज भी अदा कर रहे थे।ज्यादा बीमार होने पर पिछले बृहस्पतिवार को विभाग द्वारा छुट्टी मंजूर हुई जिसके बाद घर जाकर निजी चकित्सालय में दिखाने के बाद हालात में सुधार हुआ।
लेकिन रविवार को फिर से हालात गंभीर हो गयी जिसके बाद परिवारजन द्वारा लखनऊ स्थित चरक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ पर इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी।हाल फिलहाल उनकी मौत से परिवारीजनों का रो रो कर बुला हाल है विभाग द्वारा उनको ढांढस बंधाया जा रहा है।