नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पंगिन शहर में शनिवार को सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए। लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। पंगिन शहर में भूकंप की तीव्रता 4.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई। लेकिन राहत की बात यह रही है कि इन झटकों से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पंगिन के उत्तर पश्चिम में 237 किलोमीटर दूर तक इसके झटके महसूस हुए। इससे पहले चार सितंबर को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। प्रदेश के चांगलंग इलाके में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें कि भूकंप कैसे आता है। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती है। जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स आपस में ज्यादा टकराती हैं। वह जोन फाल्ट लाइन कहलाता है। जिसके बाद नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।