सीतापुर-अनूप पाण्डेय/रिपोर्ट-सुनील वर्मा-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के सीतापुर सदरपुर मेंअमर बापू शिक्षा निकेतन सदरपुर के छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक समीउद्दीन प्रधानाचार्य संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क का शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राएं अनुभव वर्मा महक, साक्षी, माही आंचल मौर्य आयुषी, सहित 86 छात्र- छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं संजय कुमार,हुशियारी लाल,अनिल कुमार यादव,मो. राशिद,नरेंद्र कुमार वर्मा, अल्पना वर्मा, सानिया खातून,सोनम गौतम, साहिबा,अनूप कुमार सरोज कुमार यादव आदि के कुशल सहयोग से सभी को शैक्षिक भ्रमण हेतु लखनऊ ले जाया गया।