28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

अखिलेश यादव में जारी किया चुनावी समाजवादी पार्टी वचन पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाताओं में लुभाने के लिए पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रही है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र आने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में यूपी के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। अखिलेश ने इस घोषणा पत्र को समाजवादी पार्टी वचन पत्र नाम दिया है। साथ ही लिखा गया है 22 में 22 वचन। घोषणापत्र में 22 वचनों का ऐलान एक एक कर खुद अखिलेश यादव ने किया।

अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि हम सत्य वचन और अटूट वादा के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एसपी ने जब भी कोई वादा किया है तो सरकार बनने पर उनको पूरा किया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। सपा का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है।

समाजवादी पार्टी वचन पत्र में कहा गया है कि सभी फसलों के लिए एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान, किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा। छोटे किसान को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा। किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और किसान स्मारक बनाया जाएगा। बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर दिए जाएंगे।

सपा ने चुनावी घोषणा पत्र ने 2012 की भांति इस बार भी 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप देने का वादा किया है। साथ की चुनावी पत्र में 300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी। सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया गया है। कारीगर बजार स्थापित किया जाएगा। दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त और ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी फ्री दी जाएगी। अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा।

1090 को फिर मजबूत करने, ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था करने, लड़कियों की केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों को 18 हजार रुपये की पेंशन का वादा करने के साथ ही हर जिले में मॉडल स्कूल, यूनिवर्सिटी की सीटों को डबल करने, 15 हजार रुपये बीपीएल महिलाओं को प्रसव के दौरान देने का वादा सपा वचन पत्र किया गया है।

समाजवादी पार्टी वचन पत्र में कहा गया है कि समाजवादी किराना की शुरू होगी। 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी। डायल 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत, समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना दोबारा शुरू किया जाएगा। किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा और ऋण मुक्ति कानून बनेगा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें