28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

इटावाः तेज रफ्तार कार टायर फटने के बाद डीसीएम से टकराई, पांच की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तेज रफ्तार का कहर जारी है। इटावा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों के मरने की मौत हो गई है। कार और डीसीएम की टक्कर इटावा-सैफई मार्ग पर हुई।

जानकारी के मुताबिक, इटावा की तरफ जा रही कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पर जा पहुंची। जहां कार डीसीएम से जा टकाई। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार अन्य लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस के मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहगीरों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा डीसीएम के अंदर घुस गया। आवाज सुन पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिसमें से 3 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें