सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में ऊंची पहुच व अच्छी साँठ गांठ के चलते भ्रस्टाचारियो के हुसले बुलंद है जिसका जीता जागता नमूना गोंदलामऊ ब्लॉक का कंपोजिट विद्यालय उत्तरधौना में देखने को मिला जहां पर बीएसए अजीत कुमार के आदेश के बाद भी तय समय पर नही पूरा हुआ भवन निर्माण का कार्य।बारह तारीख को जारी हुए पत्र में पच्चीस अप्रैल तक भवन निर्माण के पूरा कर उपभोग प्रमाण पत्र समेत जरूरी कागजात दिखाने के निर्देश दिये गए थे लेकिन खामियों को दूर करने के बजाय भवन निर्माण कार्य में लीपा पोती कर मामला दबाने का खेल जारी है
बताते चले कि विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत उत्तरधौना के कम्पोजिट विद्यालय उत्तरधौना में बन रहे भूकंप रोधी कमरा भस्टाचार की भेंट चढ़ गया।भवन निर्माण में पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया।मामले का खुलासा तब हुआ जब भवन निर्माण के मानकों की जांच करने पहुचे जिला निर्माण समन्वयक की जांच में खुलासा हुआ।जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार को सौंपी गई जिसके बाद जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी अजित कुमार द्वारा जारी पत्रांक संख्या 557-59 में बताया गया कि कक्ष में खिड़की एवं दरवाजे आदि स्वीकृत ड्राइंग डिजाइन के अनुसार नहीं पाये गये।निर्माण कार्य भूकम्प रोधी मानक के अनुसार सिल बैण्ड व लिन्टल बैण्ड सम्पूर्ण कक्षा कक्ष में नहीं पाया गया।कक्षा-कक्ष में डी.पी.सी. छः इंच की जगह 02 इंच की पायी गयी।इसके अलावा भवन की लंबाई चौड़ाई भी कम पाई गई,खिड़की के ऊपर वाली डी.पी.सी छः की जगह दो इंच की पाई गई।साथ ही साथ उपभोग प्रमाण पत्र भी नही मिला।निरीक्षण के दौरान प्रदीप तिवारी अनुपस्थिति पाये गये।किन्तु उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर उपलब्ध थे।जिसके चलते अनियमितताओं के कारण कंपोजिट विद्यालय उत्तरधौना प्रधानाध्यापक प्रदीप कुंमार तिवारी का अप्रैल माह का वेतन अवरुद्ध करते अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य विभागीय मानकों के अनुसार पूर्ण कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ के साथ देने को आदेशित किया गया था।