28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

EVM से छेड़छाड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर, जारी कर दिया नोटिस!

Image result for सुप्रीम कोर्ट
लखनऊ । विधानसभा चुनाव में ईवीएम सिस्टम में गड़बड़ी की शिकायत करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी की है। सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम सिस्टम में गड़बड़ी मामले में चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। हालांकि, कोर्ट ने ईवीएम की जांच के लिए सीबीआई को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है।
शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई
विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत करने वाली याचिका पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में 4 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी। याचिका में ईवीएम सिस्टम की जांच करने और संभावित दुरूपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग की गयी है।

मायावती ने जताई थी आशंका
मायावती ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। बीजपी की ऐतिहासिक जीत पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने इस जीत पर शंका जताई थी। उन्होंने बीजपेई पर आरोप लगाया था कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है जिसकी वजह से बीजेपी को बहुमत मिला है। इसके बाद बीजेपी के विरोधी सभी दलों ने मायावती के आरोपों का समर्थन किया था।

मायावती के आरोपों को चुनाव आयोग ने विस्तृत जवाब दिया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में स्थानीय निकाय के चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी। वहीं मायावती ने कहा था कि बसपा इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में आंदोलन करेगी। पार्टी हर महीने की 11 तारीख को उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के राज्य मुख्यालयों पर ‘काला दिवस’ मनाएगी। इस कड़ी में पहला प्रदर्शन 11 अप्रैल को होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें